विधानसभा उपचुनाव 20225: पंजाब की लुधियाना पश्चिम से बीजेपी ने जीवन गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया

- 19 जून को होगी वोटिंग
- 23 जून को आएंगे नतीजे
- बधाई देने के लिए घर पर लगा समर्थकों का तांता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जीवन गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मतदान 19 जून को होगा और मतगणना तथा परिणामों की घोषणा 23 जून, 2025 को की जाएगी। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव के लिए जीवन गुप्ता पर दांव खेला है। बीजेपी ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है।
आपको बता दें जीवन गुप्ता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री हैं। जीवन गुप्ता आरएसएस के स्वयंसेवक रहने के साथ-साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रधान , प्रदेश महामंत्री और प्रदेश के उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर काम कर चुके हैं।
जीवन गुप्ता ने टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी आलाकमान का आभार जताया है । दूसरी ओर जीवन गुप्ता के टिकट की घोषणा होने के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ आई है। उनको बधाई देने वाले के लिए उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया है।
Created On :   31 May 2025 3:33 PM IST













