कश्मीर में पूर्ण राज्य के दर्जे पर सियासत तेज: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र, जम्मू कश्मीर को लेकर की ये खास अपील

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र, जम्मू कश्मीर को लेकर की ये खास अपील
  • कश्मीर में पूर्ण राज्य के दर्जे पर सियासत तेज
  • राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र
  • जम्मू कश्मीर को लेकर की ये बड़ी मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिया है। इस पत्र में कांग्रेस के दोनों नेताओं ने पीएम मोदी से जम्मू कस्मीर में नए कानून बनाने की अपील की है। दरअसल, उन्होंने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज देने पर जोर दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस ने आधिकारिक अकाउंट से पत्र शेयर किया है।

राहुल-खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

इस पत्र में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में एक विधेयक लाए। आपने स्वयं कई मौकों पर व्यक्तिगत रूप से दोहराया है कि सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

इसके बाद पत्र में राहुल और खरगे ने कहा था कि पिछले पांच सालों से जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की लगातार मांग कर रहे हैं। यह डिमांड जायज होने के साथ-साथ उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर भी आधारित है।

पीएम मोदी को याद दिलाई ये बात

इसके अलावा कांग्रेस नेता खरगे और राहुल ने पीएम मोदी को उनके बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आप खुद कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं। पत्र में लिखा, "आपने 19 मई 2024 को भुवनेश्वर में दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि राज्य का दर्जा बहाल करना हमारा एक गंभीर वादा है और हम इस पर कायम हैं।" 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए आपने फिर से पुष्टि की, "हमने संसद में कहा है कि हम इस क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।"

Created On :   16 July 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story