बिहार चुनाव 2025: 'जनता सब देख रही, चुनाव में देगी जवाब', राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भड़के बीजेपी नेता

- बिहार चुनाव के नजदीक आते ही बढ़ी सियासी बयानबाजियां
- राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर एनडीए नेता साध रहे निशाना
- रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पर लगाया गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है। इसके नजदीक आते पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं। सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के नेता राहुल गांधी की सूबे में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा को लेकर उन पर हमलावर हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव के साथ हो रहा 'गेम'
रोहन गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को उस समय गहरा दुख हुआ होगा, जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वे तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगे। राहुल गांधी का गोलमोल जवाब इस बात का संकेत है कि तेजस्वी यादव के साथ 'गेम' हो रहा है और वे इसका शिकार बन चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी बिहार में अपनी पार्टी का मॉडल पेश करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को बुलाते हैं, जिन्होंने कथित तौर पर बिहार का अपमान किया। बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और सही समय आने पर जवाब भी देगी।
कांग्रेस के पास न नीति न नियत
रोहन गुप्ता ने कर्नाटक के कांग्रेस मॉडल को फेल करार देते हुए कहा कि वहां की हालत देश के सामने है। कांग्रेस ने अपने वादे पूरे नहीं किए। कांग्रेस के पास न नीति है, न नियत और उनके सहयोगी दलों में मतभेद स्पष्ट हैं। बिहार की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।
पाकिस्तान से सबक लें राहुल
बीजेपी नेता ने पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ को लेकर कहा कि पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह अपनी नाकामियों का ठीकरा भारत पर फोड़ता है। भारत ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समय पर चेतावनी दी लेकिन पाकिस्तान ने अपनी तैयारियों में कोताही बरती। उन्होंने पाकिस्तान को 'विफल देश' और 'मृत अर्थव्यवस्था' करार देते हुए कहा कि वहां की जनता सरकार और सेना की नाकामी का खामियाजा भुगत रही है। जिस देश की विदेश नीति आतंकवाद पर आधारित हो, वहां जनता की रक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि कुछ भारतीय नेताओं को पाकिस्तान की स्थिति से सबक लेना चाहिए और 'मृत अर्थव्यवस्था' का मतलब समझें।
Created On :   29 Aug 2025 9:52 PM IST