अमेरिका में भारतीय प्रतिनिधिमंडल: 'जैसे अमेरिका ने झेला, उसी तरह भारत भी...', 9/11 हमले पर बोले शशि थरूर

जैसे अमेरिका ने झेला, उसी तरह भारत भी...,  9/11 हमले पर बोले शशि थरूर
  • अमेरिका पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
  • न्यूयॉर्क में 9/11 हमले के मेमोरियल पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सामने आतंक के आकाओं को पनाह देने वाले पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में पहुंच रहा है। इस क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला भारतीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अमेरिका पहुंचा। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 26/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शशि थरूर ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है, वैसे ही भारत बार-बार इसका शिकार हो चुका है।

अमेरिका पहुंचा शशि थरूर के नेतृत्व वाला भारतीय प्रतिनिधिमंडल

शशि थरूर ने आगे कहा, "9/11 मेमोरियल की यह यात्रा एक गंभीर स्मरण है कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ, उसी तरह भारत भी बार-बार इस घाव को झेल चुका है। इस मार्मिक स्मारक में आज जिन घावों के निशान देखे जा रहे हैं, वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं। हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है।"

मालूम हो कि, इस समय भारत का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में है। इसके बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया में भी जाएगा। शशि थरूर ने कहा, "जिस तरह अमेरिका ने 9/11 के बाद साहस और संकल्प दिखाया, उसी तरह भारत भी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद बुरी ताकतों के खिलाफ डटकर खड़ा हुआ है। हमें उम्मीद है कि इस हमले के दोषियों और उन्हें ट्रेनिंग, फंड और हथियार देने वालों ने इससे कुछ सबक लिया होगा, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यदि ऐसा हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे।"

भाजपा नेता शशांक मणि ने की कही ये बात

वहीं, शशि थरूर के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता शशांक मणि ने कहा, "आज हमारा न्यूयॉर्क से करीब 10 दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। आज हम वहां गए जहां आतंकवाद ने न्यूयॉर्क को भी 9/11 में ध्वस्त किया था. हम बताना चाहते हैं कि आंतक किसी एक देश का नहीं है बल्कि यह वैश्विक समस्या है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमने जो काम किया है, उससे आतंकवाद पर प्रहार हुआ है और आने वाले समय में यदि विकसित भारत का निर्माण करना है तो हमें आतंकवाद का सफाया करना पड़ेगा और इसमें हर देश को हमारे साथ जुड़ना पड़ेगा।"

Created On :   25 May 2025 8:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story