लोकसभा चुनाव: सपा नेता का दावा, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ केजरीवाल सहित ये नाम कर सकते हैं विपक्षी गठबंधन को मजबूत

सपा नेता का दावा, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ केजरीवाल सहित ये नाम कर सकते हैं विपक्षी गठबंधन को मजबूत
  • सपा नेता का सुझाव
  • पीएम के खिलाफ केजरीवाल लड़े चुनाव
  • पत्नी सुनीता और संजय सिंह का भी नाम लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने इंडिया गठबंधन को वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनावी मैदान में उतारने की सलाह दे डाली है। सपा नेता आईपी सिंह ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह को भी मजबूत दावेदार बताया है। आई पी सिंह ने इंडियन नेशनल डेवलपमेन्टल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के बड़े नेताओं को इन नामों पर गंभीरता से विचार करने का सुझाव दिया है। सपा नेता का मानना है कि पीएम मोदी के खिलाफ इन चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने से वाराणसी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की दावेदारी मजबूत होगी। बता दें कि वाराणसी सीट पर आखिरी चरण में (1 जून) वोटिंग होगी।

'इंडिया गठबंधन गंभीरता से करे विचार'

पीएम मोदी के खिलाफ केजरीवाल, पत्नी सुनीता या राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह को प्रत्याशी बनाने का सुझाव सपा नेता ने एक्स पोस्ट के जरिए दिया है। सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पत्नी सुनीता और संजय सिंह के नामों पर 'इंडिया' को गंभीरता से विचार करने के लिए कहा है। आईपी सिंह ने पोस्ट में लिखा, "'बनारस लोकसभा से दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव लड़ना होगा या उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को प्रधानमंत्री और भाजपा के खिलाफ महिला उत्पीड़न को लेकर नामांकन दाखिल करें। या आम आदमी के मजबूत स्तम्भ संजय सिंह लड़ें और अवश्य नामांकन करें। इंडिया गठबंधन गम्भीरता से इस पर विचार करे।" सपा नेता का दावा है कि अगर इन तीनों में से किसी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ाने से इंडिया गठबंधन जीत हासिल कर सकती है।

Created On :   4 May 2024 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story