Maharashtra Politics: विधानसभा में रमी खेलने पर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री घेरे में, सांसद सुप्रिया सुले ने इस्तीफे की मांग करते हुए साधा निशाना, कहा- 'उन्हें इस गंदी हरकत के लिए..'

विधानसभा में रमी खेलने पर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री घेरे में, सांसद सुप्रिया सुले ने इस्तीफे की मांग करते हुए साधा निशाना, कहा- उन्हें इस गंदी हरकत के लिए..
  • विधानसभा में मोबाइल पर रमी खेल रहे थे महाराष्ट्र के कृषि मंत्री
  • एनसीपी नेता रोहित पवार ने शेयर किया वीडियो
  • सुप्रिया सुले ने की इस्तीफे की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा में रमी खेलते हुए नजर आए हैं। इसका वीडियो एनसीपी नेता रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके बाद से ही सियासत गर्माई हुई है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, अजित पावर ने नेतृत्व वाली एनसीपी, बीजेपी से सलाह मशवरा किए बिना कुछ भी नहीं कर सकती है। हालांकि, जबकि राज्य में अनगिनत कृषि संबंधी मुद्दे लंबित हैं और हर रोज 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कृषि मंत्री के पास और कुछ नहीं है, इसलिए लगता है कि उन्हें रमी खेलने का समय मिल गया है। इसके बाद ही कई रिएक्शंस भी सामने आए हैं।

वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा में रमी खेलते हुए नजर दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए रोहित पवान ने शेयर करते हुए लिखा है कि, 'सत्ता में बैठा राष्ट्रवादी धड़ा भाजपा से सलाह-मशविरा किए बिना कुछ नहीं कर सकता, जबकि राज्य में अनगिनत कृषि संबंधी मुद्दे लंबित हैं और हर रोज 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कृषि मंत्री के पास और कुछ नहीं है, इसलिए लगता है कि उन्हें रम्मी खेलने का समय मिल गया है। क्या ये गुमराह मंत्री और सरकार कभी फसल बीमा, कर्ज माफी और समर्थन मूल्य की मांग कर रहे किसानों की यह हताशा भरी गुहार सुनेंगे: कभी तो गरीब किसानों के खेतों में भी आ जाओ महाराज?'

इसको लेकर ही सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया

सर्वदलीय बैठक में सुप्रिया सुले ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया सुले ने इस्तीफे की मांग भी की है। उन्होंने कहा है कि, 'महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का एक वीडियो सामने आया है। जब सदन चल रहा था और बहस चल रही थी, तब वो अपने मोबाइल पर रमी खेल रहे थे, यह बहुत चिंता की बात है। तीन महीने में 750 किसानों ने आत्महत्या की है और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ये गेम्स खेल रहे हैं। इसका खंडन होना चाहिए और उन्हें इस गंदी हरकत के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री को उन्हें हटा देना चाहिए।'

Created On :   20 July 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story