Tejashwi Yadav Boycott Bihar Election: तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान, कहा- 'चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर..'

तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान, कहा- चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर..
  • बिहार में एसआईआर का विपक्षी दल कर रहा है विरोध
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान
  • तेजस्वी यादव ने की चुनाव के बहिष्कार की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में चल रही एसआईआर का विपक्षी दल जोरदार विरोध कर रहा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, हम लोग चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं। हमारे पास ये ऑप्शन खुला हुआ है।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने कहा है कि, जब सब कुछ तय ही था कि सरेआम बेईमानी की जाएगी, वोटर लिस्ट से नाम काटना है और जब यही वोटर्स मोदी जी को वोट दें तो वो ठीक था। अब अचानक से कहां गड़बड़ हो गया है? यही तो सवाल पूछा जा रहा था। सरकार के लोग आज खुद भी कह रहे थए कि हम फर्जी चुनकर आए हैं, फिर से फर्जी चुनकर आएंगे। जब बेईमानी करनी है तो हम लोग चुनाव का बॉयकॉट करने पर भी सोच विचार कर सकते हैं।

हम सभी दलों के लोगों से बात करेंगे- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा है कि, हम सब दल के लोगों से बात करेंगे। लोकतंत्र का क्या मतलब है जब जनता ही वोट नहीं देगी तो? तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, 'चंडीगढ़ जैसा तुम लोग काम करोगे, तो क्या ही मतलब रह जाएगा? तो हम लोग इस पर गंभीर तौर पर चुनाव बहिष्कार को लेकर चर्चा कर सकते हैं। ये ऑप्शन अभी हमारे पास बचा हुआ है।'

एसआईआर पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

एसआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट के आधार कार् की सलाह दी है। इसके बारे में विजय कुमार चौधरी कुछ भी क्यों नहीं कहते हैं? क्योंकि चुनाव आयोग को छुपाना है, बचाना है, सब कोई मिला हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, असली खेला तो अगस्त के बाद ये लोग करेंगे। अभी तो इन लोगों ने खुद साइन करके फॉर्म जमा किया है। हम लोगों की नजरें गड़ी हुई हैं।

Created On :   24 July 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story