महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: उद्धव ठाकरे के नेता का विवादित बयान, राहुल गांधी पर कालिख पोतने की दी धमकी, कांग्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

- उद्धव ठाकरे के नेता का विवादित बयान
- राहुल गांधी पर कालिख पोतने की दी धमकी
- कांग्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नासिक में बुधवार को शिवसेना यूबीटी के एक पदाधिकारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को चेहर पर कालिश पोतने की धमकी दी। शिवसेना (यूबीटी) की शहरी इकाई के उपाध्यक्ष बाला दराडे ने कहा कि वह स्वतंत्रा सेनानी वीर सावरकर पर राहुल गांधी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई।
शिवसेना (यूबीटी) ने राहुल गांधी को दी धमकी
शिवसेना (यूबीटी) नेता के इस बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इससे महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में दरार पड़ सकती है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि हमें गर्व है कि हम वीर सावरकर की धरती पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर को 'माफी वीर' कहना अपमानजनक है।
बता दें, नासिक में वीर सावरकर जयंती के अवसर पर दारडे ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "अगर राहुल गांधी नासिक आए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। अगर हम ऐसा नहीं कर सकते तो हम उनके काफिले पर पत्थर फेंकेंगे।" इस बयान के बाद नासिक के निवासी देवेंद्र भूतड़ा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया।
दराडे के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) की आई प्रतिक्रिया
इस दौरान दराडे ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की दिए गए कुछ बयान भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। दराडे ने साफ किया कि एमवीए के लिए क्या नतीजा होगा इसकी परवाह नहीं है। हम वीर सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले किसी शख्स को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम सावरकर का अपमान तो बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस पर शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने कहा कि दराडे के बयान पर कहा कि ये उनकी निजी राय है और उद्धव ठाकरे की पार्टी आधिकारिक स्टैंड नहीं है। जबकि, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने दराडे की धमकी को कायराना बताया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी और दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया और हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।"
Created On :   28 May 2025 8:53 PM IST