Lathicharge on ABVP: यूपी के डिप्टी सीएम ने घायल ABVP कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, उपचार सुनिश्चित करने के दिए सख्त निर्देश

- डिप्टी सीएम मौर्य ने पुलिस की कार्रवाई को बताया गैर-जिम्मेदाराना
- लाठीचार्ज में घालय छात्रों से मिले डिप्टी सीएम
- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बुधवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के घायल कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान डिप्टी सीएम मौर्य ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और पुलिस की कार्रवाई को गैर जिम्मेदार बताया। इसके साथ ही उनके उपाचर के लिए सख्त निर्देश दिए।
संगठन को लेकर क्या बोले?
छात्रों के हालचाल लेने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा, "विद्यार्थी परिषद एक संस्कारी, अनुशासित और जिम्मेदार छात्र संगठन है। इस संगठन के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। विरोध करना छात्र संगठन का कर्तव्य है जिसका उन्होंने निर्वहन किया। मेरी जानकारी में आया है कि पुलिस की कार्रवाई वहां पर बहुत ही बर्बर, गैर जिम्मेदाराना थी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शांति बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है लेकिन बर्बरतापूर्वक किसी का पैर तोड़ देना किसी का हाथ तोड़ देना स्वीकार्य नहीं है।"
उपचार के लिए सख्त दिए निर्देश
वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, "शताब्दी हॉस्पिटल, लखनऊ में पुलिस की कार्यवाही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के घायल छात्र-छात्राओं से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।" उन्होंने आगे कहा, "सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस घटना की गंभीरता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।"
क्या है मामला
यूपी के बाराबंकी स्थित श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एलएलबी पाठ्यक्रम की मान्यता का मामला है। बीते सोमवार को एबीवीपी के छात्रों ने पाठ्यक्रम नवीनीकरण की मान्यता के लिए विरोध प्रदर्थन किया था। इस दौरान छात्रों को पुलिस समझाने गई तो दोनों पक्षों में नोंकझोंक शुरू हुई। इसके बाद मामला गरमा और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें दर्जन भर से ज्यादा छात्र घायल हो गए थे। उन्हीं के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए डिप्टी सीएम अस्पातल पहुंचे।
Created On :   3 Sept 2025 6:50 PM IST