विपक्ष की बैठक: उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक में शामिल हर दल के नेता को खुद लगाया कॉल

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक में शामिल हर दल के नेता को खुद लगाया कॉल
  • तेजस्वी ने की राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा
  • INDIA ब्लॉक के नेताओं संग राहुल की डिनर पॉलिटिक्स
  • राहुल गांधी ने बैठक में दिखाए चुनावी धोखाधड़ी के सबूत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति उम्मीदवार और चुनावी धांधली पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक की बैठक बुलाई। ये बैठक गुरुवार रात राहुल गांधी के सरकारी आवास 5 सुनहरी बाग रोड पर हुई। इसके लिए राहुल गांधी ने पहली बार इंडिया ब्लॉक नेताओं के लिए डिनर आयोजित किया। देर रात तक चली इस डिनर पार्टी में विपक्ष की आगामी रणनीति, चुनाव आयोग पर आरोप और उपराष्ट्रपति चुनाव की संभावनाओं पर भी गंभीर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने गठबंधन के सभी सदस्यों को चुनावी धांधली के सबूत भी दिखाए।

आपको बता दें राहुल गांधी ने डिनर से पहले एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी के आरोपों को दोहराया। गांधी की बातों को सभी नेताओं ने ध्यान से सुना। इसकी कुछ तस्वीरें कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की, जिसमें राहुल गांधी खुद प्रेजेंटेशन देते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने INDIA ब्लॉक के नेता हैं।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राहुल के प्रेजेंटेशन को लेकर कहा कि बिहार में भी इसी तरह का पैटर्न देखने को मिल रहा है और आरजेडी नेता ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की। विपक्ष एकजुट होकर 11 अगस्त को मार्च निकालेगा। जो पूरे SIR (वोटर लिस्ट पुनरीक्षण प्रक्रिया) के खिलाफ होगा

Created On :   8 Aug 2025 8:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story