रेसिपी: मार्केट जैसा चीज ग्रिल्ड सैंडविच बनाएं घर पर ही, यहां देखें खास रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम और सुबह के वक्त हर रोज एक जैसा चाय-नाश्ता करके बोरियत महसूस होने लगती है। अगर कुछ अच्छा खाना भी है तो हमें बाहर जाकर खाना होता है। लेकिन आप बाहर का खाना अवॉइड करते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसा खाना लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आराम से घर पर ही वेज ग्रिल्ड सैंडविच बना सकते हैं। इस रेसिपी की मदद से आप इतना शानदार ग्रिल्ड सैंडविच बना पाएंगे, जिसके बाद कभी भी मार्केट का सैंडविच खाना पसंद ही नहीं करेंगे। तो चलिए ग्रिल्ड सैंडविच बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -घर पर बनाना चाहते हैं मार्केट जैसा पनीर बटर मसाला, तो इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर आ जाएगा मजा!
वेज ग्रिल्ड सैंडविच बनाने के लिए अहम सामग्री
हरी चटनी के लिए-
1 कप पुदीने के पत्ते
2 कप हरा धनिया
8-10 लहसुन की कलियां
2 हरी मिर्च
स्वादानुसार नमक
सैंडविच बनाने की विधि-
ब्रेड स्लाइस
1/2 कप पत्ता गोभी
2 टमाटर
1 प्याज
1 खीरा
1 शिमला मिर्च
4 पनीर के स्लाइस
आवश्यकतानुसार काला नमक और चाट मसाला पाउडर
आवश्यकतानुसार मक्खन
यह भी पढ़े -घर पर बनाएं राजस्थान की लोकप्रिय डिश, घी से लथपथ बाटी-स्पाइसी दाल और स्वादिष्ट चूरमा बनाने की आसान रेसिपी
वीडियो क्रेडिट- Kitchen Flames
Created On :   8 Nov 2025 6:12 PM IST












