रेसिपी: डिनर को बनाएं और ज्यादा शानदार, पालक पनीर की खास सब्जी बनाएं, यहां देखें रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिनर में क्या बनाएं ये एक बहुत ही बड़ा सवाल होता है। अगर आप भी रोज इसी सवाल से घिरे रहते हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए पालक पनीर की खास रेसिपी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपके डिनर में चार चांद लग जाएंगे और सभी लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएंगे। तो चलिए डिनर को स्पेशल बनाने के लिए पालक पनीर बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -नॉर्मल खाना खाकर हो गए हैं बोर, तो घर पर सभी के लिए बनाएं खास हैदराबादी पनीर, खाने का मजा हो जाएगा दोगुना!
पालक पनीर बनाने के लिए खास सामग्री
पालक- 500 ग्राम
पनीर- 200 ग्राम (पनीर को 1 इंच चौकोर आकार में काट लें)
रिफाइंड तेल- 2 बड़े चम्मच
हींग- 1-2 चुटकी
जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
कसूरी मेथी- 2 छोटे चम्मच
टमाटर- 2 से 3
हरी मिर्च- 2 से 3
अदरक- 1 इंच लंबा और 1 इंच चौड़ा
क्रीम- 2 बड़े चम्मच (यदि आप चाहें)
नमक- (स्वादानुसार)
यह भी पढ़े -मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग, लेकिन चीनी से है परहेज, तो इस खास रेसिपी की मदद से घर पर बनाएं शानदार पैनकेक
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   7 Nov 2025 5:56 PM IST












