रेसिपी: ठंड में गरमा-गरम सूप पीने का मजा है कुछ और, परिवार के लिए बनाएं लाजवाब टोमेटो सूप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। ऐसे मौसम में कुछ गरमा-गरम पीने का मजा ही कुछ और होता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो हेल्दी होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट भी है। इसका नाम है टमाटर का सूप। तो चलिए जानते हैं बाजार जैसा टोमेटो सूप बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -घर पर बनाना चाहते हैं मार्केट जैसा पनीर बटर मसाला, तो इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर आ जाएगा मजा!
टमाटर का सूप बनाने के लिए जरूरी सामग्री
Oil (तेल) - 1 Tbsp
Bay Leaf (तेज पत्ता) - 1 Pcs
Black Pepper (काली मिर्च) - 5-6 Nos
Garlic (लहसुन) - 10-12 Cloves
Ginger (अदरक) - 1-2 Inch Piece
Onion (प्याज) - 2 Medium, chopped
Beetroot (चुकंदर) - 1 Small, Peeled & Chopped
Green Chili (हरी मिर्च) - 3 Nos
Water (पानी) - 1 Cups
Tomato (टमाटर) - 1 Kg
Butter (मक्खन) - 1 Tbsp
यह भी पढ़े -मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग, लेकिन चीनी से है परहेज, तो इस खास रेसिपी की मदद से घर पर बनाएं शानदार पैनकेक
Salt (नमक) - As Per Taste
Roasted Cumin Powder (भुना जीरा पाउडर) - 1/2 Tsp
Black Salt (काला नमक) - 1/2 Tsp
Kashmiri Red Chili Powder (कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर) - 1 Tsp
Coriander Stems (धनिया के तने) - As Needed
Water (पानी) - As Needed
Salt (नमक) - As Per Taste
Sugar (चीनी) - 1 Tsp
Butter (मक्खन) - 2 Tbsp
Tomato Sauce (टमाटर सॉस) - 4 Tbsp
Chaat Masala (चाट मसाला) - 1 Tsp
Black Pepper Powder (काली मिर्च पाउडर) - 1/2 Tsp
Bread Chunks (ब्रेड चंक्स) - As Needed
Crushed Black Pepper (कुटी हुई काली मिर्च) - 1/2 Tsp
Coriander Leaves (धनिया पत्ती)
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   6 Nov 2025 12:46 PM IST












