रेसिपी: खाने के बाद हो रही है डेसर्ड की क्रेविंग, तो बनाए काले जामुन की यह आसान रेसिपी

  • खाने के बाद मीठे की हो रही है क्रेविंग
  • बनाए काले जामुन की सरल रेसिपी
  • जानिए इसे बनाने की विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम सभी ने शादी, पार्टी या फिर किसी पब्लिक इवेंट में खाने के बाद मिठा तो जरूर ट्राई किया होगा। यदि आपके घर में भी परिवार के सदस्यों को खाना के बाद कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती हैं। तो आप ऐसी ही कोई स्वादिष्ट मिठाई अपनी किचन में बना सकते हैं। ऐसे में यदि आप काला जामुन को बना सकते हैं। वहीं, बाजारों में मिठाई की दुकानों पर मिलने वाले काला जामुन कई तरह की मिलावट पदार्थों से भरपूर होते हैं। जिसे खाकर आपका स्वाद बिगड़ जाता है। अगर आपके पास टाइम की कोई कमी नही हैं, तो आप अपनी किचन में बिना मिलावट और शुद्ध काला जामुन को जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में

सामग्री -

शक्कर - 4 कप

पानी - 3 कप

केसर - 3 से 4

गुलाब जल - 1 चम्मच

हरी इलायची - 3

नींबू का रस - 1/2 चम्मच

डोग के लिए

हरियाली मावा - 250 ग्राम

मलाई पनीर - 65 ग्राम

पीसी हुई शक्कर - 1 चम्मच

बेकिंग पाउडर - ¼ चम्मच

मैदा - 3 चम्मच

वीडियो लिंक -

वीडियो क्रेडिट - Your Food Lab

यह भी पढ़े -घर में डेसर्ट के तौर पर बनाए चोको लावा केक की टेस्टी रेसिपी, बच्चे भी खाने करेंगे पसंद

Created On :   8 Feb 2024 9:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story