रेसिपी: इस समर सीजन घर पर बनाएं खस दूध शरबत, मिनटों में मिलेगा गर्मी से राहत
- घर पर बनाएं खस दूध का शरबत
- जानिए बनाने की पूरी विधि
डिजिटस डेस्क, भोपाल। गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन लोग गर्मी से राहत पाने के लिए लोग आईस्क्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। इसके अलावा मेंगो शेक और रूह अफजा जैसी चीजें भी पीते हैं। अगर आप भी कुछ इस तरह की ड्रिंक ट्राई करना चाहते है, तो आप खुश दूध शरबत का सेवन कर सकते हैं। जो मिनटों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। इस ड्रिंक को आप कभी भी किसी वक्त बड़ी आसानी के साथ तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ड्रिंक को बनाने की आसान रेसिपी के बारे में
सामग्री -
दूध - 1 लीटर
पानी पानी - 1 कप
कस्टर्ड पाउडर - 2 बड़े चम्मच
चीनी - 4 से 5 बड़े चम्मच
बादाम
मगज के बीज - 1/4 कप
खसखस - 2 बड़े चम्मच
पिस्ता - 2 से 3 बड़े चम्मच
इलाइची - 3 से 4
पानी
खस सिरप - 4 बड़े चम्मच
बादाम
पिस्ता
सब्जा बीज
वीडियो क्रेडिट - CookwithParul
Created On :   28 April 2024 9:34 PM IST