स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: 15 अगस्त के खास मौके पर घर में बनाएं तिरंगी बर्फी, इस आसान रेसिपी के साथ
- स्वतंत्रता दिवस पर बनाइए तिरंगी बर्फी
- कुछ ही मिनटों में तैयार कीजिए बर्फी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में हर साल 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी इस दिन पर देशवासियों के मन में एक अलग ही उत्साह रहता है। इस खास दिन की तैयारियां लोग कई दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं। इस बेहद ही खास मौके पर कपड़ों से लेकर लोगों का पूरा लुक और आस-पास की लगभग हर चीज में तिरंगे की झलक देखने को मिलती है। अगर आप भी इस खास दिन को अलग तरह से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप अपने खाने में भी राष्ट्रीय ध्वज की झलक ला सकते हैं। हर त्योहार की तरह इस राष्ट्रीय त्योहार पर भी आप मीठाई तो जरूर बनाते होंगे। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी ही मीठाई 'बर्फी' लेकर आए हैं, जिसे आप बड़ी ही आसानी से कुछ ही मिनटों में अपने घर पर तिरंगे की झलक के साथ बनाकर तैयार कर सकते हैं।
सामग्री
दूध- 1 कप
दूध पाउडर- 2 कप
घी- 3 बड़े चम्मच
चीनी- 1/2 कप
अनसाल्टेड पिस्ता- 2 बड़े चम्मच
सूखा नारियल- 3 बड़े चम्मच
केसर के धागे- चुटकीभर
पानी- 1 बड़ा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- CookingShooking
Created On :   13 Aug 2023 10:43 PM IST