इस आसान रेसिपी से बनाइए पनीर की यूनिक डिश 'व्हाईट सॉस पनीर', उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग
- बेहद ही ट्रेस्टी होती है पनीर से बनी यह डिश
- कुछ समय में आसानी से हो जाती है बनकर तैयार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पनीर शाकाहारी लोगों के लिए एक तरह का वरदान है। नॉनवेज नहीं खाने वाले लोगों को पनीर से इतना प्यार होता है कि उन्हें पनीर की हर एक डिश पसंद होती है। आपने पनीर से बनी अलग-अलग तरह की सब्जियां, पनीर चिली और पनीर के पकौड़े तो जरूर खाए होंगे। लेकिन आज हम आपके लिए पनीर की एक ऐसी डिश लेकर आए हैं, जिसे बहुत कम ही लोगों ने खाया होगा। इस डिश का नाम व्हाइट सॉस पनीर या व्हाइट पनीर ग्रेवी करी है, अगर आप भी पनीर से बनी कोई यूनिक डिश खाना चाहते हैं तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई कीजिए।
सामग्री
250 ग्राम पनीर
1 बड़ा चम्मच घी
1 तेज पत्ता
1 स्टार ऐनीज
1 भूरी इलायची
1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
2 हरी मिर्च, चीरा हुआ
1 चम्मच कसूरी मेथी
1/4 कप काजू
1/2 कप दही
नमक स्वाद अनुसार
वीडियो क्रेडिट- Hebbars Kitchen
Created On :   6 Aug 2023 4:38 PM IST