अब घर पर बने चिली पोटैटो का स्वाद भी होगा मजेदार, ट्राय करें ये रेसिपी

Today we are going to tell you the recipe for making chili potatoes, by following which you can enjoy tasty and spicy chili potatoes sitting at home.

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडियन थाली में आलू की जगह विशेष रूप से है। इसे आप किसी भी सब्जी के साथ एड कर देते हैं। लेकिन चाइनीज या अन्य​ डिश में भी आलू का इस्तेमाल उतना ही कॉमन होता है। टेस्टी डिश तैयार करने से लेकर स्नैक्स सर्व करने के लिए कई लोग आलू का उपयोग करते हैं। वहीं आलू से बनी चिली पोटैटो कई लोगों की फेवरेट होती है, लेकिन क्या आपने कभी घर पर चिली पोटैटो तैयार किया है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं चिली पोटैटो बनाने की रेसिपी, जिसे फॉलो करके आप घर बैठे टेस्टी और चटपटे चिली पोटैटोज का लुत्फ उठा सकते हैं। इस रेसिपी को यूट्यूब यूजर Aayansh Kitchen के जरिए शेयर किया गया है।

सामग्री

5 मध्यम आलू

नमक स्वादानुसार

3 बड़े चम्मच चावल का आटा

3 बड़े चम्मच मैदा

2 चम्मच सोया सॉस

2 चम्मच लाल मिर्च सॉस

1 चम्मच टमाटर केचप

½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

तेल आवश्यकतानुसार

10 लहसुन की कलियां

3 हरी मिर्च

1 बड़ा चम्मच तिल

1/2 कप प्याज

1/2 कप शिमला मिर्च

1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा

1/4 कप पानी

1 बड़ा चम्मच हरा प्याज

1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती

वीडियो ​क्रेडिट: Aayansh Kitchen

Created On :   5 Aug 2023 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story