बच्चों के लिए फटाफट से बनाकर तैयार करें पोटैटो पिलो, इस आसान रेसिपी से

बच्चों के लिए फटाफट से बनाकर तैयार करें पोटैटो पिलो, इस आसान रेसिपी से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके घर पर बच्चे होंगे तो आप ये जानते होंगे की बच्चे खाने में कितनी नखरे दिखाते हैं। वहीं अभी बच्चों के समर वेकेशन भी चल रहे हैं ऐसे में वे पुरा दिन घर पर रहते हैं। बच्चे थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ खाने की जिद करते रहते हैं और बाहर का खाने के लिए मांगते है। लेकिन बाहर का खाना उनकी हेल्थ के लिए नुकसान दायक हो सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन स्नैक रेसिपी लेकर आएं हैं जिसे आप झटपट से अपने बच्चों को बना कर दे सकती हैं इसका नाम है पोटैटो पिलो। बच्चों को आलू जो बेहद पसंद होते हैं ऐसे में ये डिश उनको बेहद पसंद आएगी। आप इसे महमानों को भी परोस सकती हैं। ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट और क्रंची लगते हैं।

सामग्री

  • आलू
  • मैदा
  • काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • तलने के लिए तेल

वीडियो क्रेडिट- Bindas Swad

Created On :   20 May 2023 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story