रेसिपी: हरियाली तीज पर बनाना है मालपुआ घर पर, तो इस रेसिपी का जरूर करें उपयोग, सभी को बहुत ही आएगा मजा
- हरियाली तीज का शुभ त्योहार है आने वाला
- इस दिन सभी लोग बनाते हैं तरह-तरह के भोजन
- मालपुआ बनाने की रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन के महीने में हरियाली तीज का भी त्योहार आता है। सभी महिलाएं हरियाली तीज का व्रत अपने पति की लंबी आयु, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और अपने पति की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए रखती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याएं भी अच्छा पति पाने के लिए व्रत रखती हैं। हरियाली तीज में महिलाएं एक तरफ व्रत रखती हैं तो दूसरी तरफ अच्छा खाना और तरह-तरह के पकवान भी बनते हैं। जिससे ये त्योहार और भी बहुत ज्यादा खास हो जाता है। अगर आप भी इस हरियाली तीज में कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए मालपुआ बनाने की बहुत ही आसान और शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आपके मालपुए बहुत ही स्वादिष्ट और मुलायम बनेंगे। तो चलिए मालपुआ बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
मालपुआ बनाने के लिए सामग्री
गेहूं का आटा 3/4 कप
सूजी 1/4 कप
इलायची पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
सौंफ पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
चीनी 1 छोटा चम्मच
गर्म दूध 1 और 1/4 कप
चीनी की चाशनी बनाने की सामग्री
चीनी 1 कप
पानी 1 कप
केसर 8-10
गुलाब जल 2-3 बूंदें
वीडियो क्रेडिट- Ray Kitchen
Created On :   22 July 2025 5:18 PM IST