सिर्फ 10 मिनट में बनाएं मूंग दाल के लजीज पकौड़े, जानें रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |19 July 2023 6:36 PM IST
- आसान विधि से बनाएं मूंग दाल पकौड़े
- बाजार जैसा स्वाद अब घर पर मिलेगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बारिश का मौसम है और इस मौसम में पकौड़े का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे बेसन के पकौड़े तो सभी को पसंद होते हैं, लेकिन बात आती है मूंग दाल के पकौड़े बनाने की तो इनका स्वाद सिर्फ बाजार में ही मिलता है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, क्योंकि बाजार वाला स्वाद अब घर पर बनाए पकौड़ों में भी आएगा। आज की रेसिपी में हम आपको बताने जा रहे हैं, मूंग दाल के पकौड़े की आसान रेसिपी। इससे आप सिर्फ 10 मिनट में ही लजीज पकौड़े तैयार कर सकेंगे।
पकौड़ों के लिए सामग्री
1 कप पीली मूंग दाल
1 टीस्पून जीरा
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
चुटकीभर बेकिंग सोडा
2 टेबलस्पून प्याज कटी हुई
2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
वीडियो क्रेडिट: MasterChef Pankaj Bhadouria
Created On :   19 July 2023 6:35 PM IST
Next Story