Breakfast: घर पर बनाएं स्वादिष्ट पोहा आलू टिक्की, जानें रेसिपी

Breakfast: घर पर बनाएं स्वादिष्ट पोहा आलू टिक्की, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्ट्रीट फूड किसे पसंद नहीं होता, फिर बात चाहे छोले भटूरे, चाट-पकौड़ी, आलू टिक्की आदि। आलू टिक्की आपने खाई तो जरूर होगी, लेकिन पोहा आलू टिक्की का स्वाद शायद ही चखा होगा। सुबह के नाश्ता के अलावा किसी भी पार्टी के लिए स्टार्ट्स के तौर पर या शाम को हल्की फुल्की भूख लगने पर इसका लुत्फ लिया जा सकता है। 

आज हम आपको Cook and Fry Hindi के जरिए बताने जा रहे हैं "पोहा आलू टिक्की" रेसिपी के बारे में। इसे बनना बेहद आसान है, खास बात यह कि इसे बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता और स्वाद में भी ये लाजवाब होता है। जिससे ये बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पसंद आता है। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री के ​बारे में... 

बिना यीस्ट और चीज के बनाएं वेज जिंगी पार्सल, जानें रेसिपी

सामग्री

मात्रा

पोहा  

1 कप

उबला हुआ आलू

2 (मध्यम)

प्याज  

1 (मध्यम)

लहसुन  

6-7 फली

हरी मिर्च  

2

ताजा धनिया  

2 बड़े चम्मच

नमक  

1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर  

1/2 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर  

1/2 छोटा चम्मच

गरम मसाला  

1/4 चम्मच

सूखे आम का पाउडर (अमचूर)  

1/2 टीस्पून

Video Source: Cook and Fry Hindi

Created On :   14 Aug 2020 6:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story