Breakfast: घर पर बनाएं मधुर वड़ा, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा स्वाद

Breakfast: घर पर बनाएं मधुर वड़ा, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा स्वाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह ब्रेकफास्‍ट के समय कई बार कुछ लोग चाय पीना भी पसंद करते हैं। वहीं शाम की चाय के साथ स्नैक्स खाने का मन होता है। ऐसे में दोनों ही समय आप मधुर वडे़ का आनंद ले सकते हैं। हालांकि आपने कई सारे वड़े अब तक खाए होंगे, लेकिन इन सबमें मधुर वड़ा बहुत ही क्रिस्‍पी, टेस्‍टी और काफी स्‍पाइसी होता है। इस घर पर बनाना बेहद आसान होता है। खास बात यह कि इसमें ज्‍यादा समय भी नहीं लगता।

तो चलिए आज हम आपको Cook With Parul के जरिए बताने जा रहे हैं क्रिस्‍पी, टेस्‍टी और काफी स्‍पाइसी "मधुर वड़ा" रेसिपी के बारे में। इसे आप घर में मौजूद कुछ ही सामग्री से तैयार कर सकती हैं। यह बच्चों को तो पसंद आता ही है, बड़े भी इसे बड़े चाव से खाते हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

बनाएं बिना तेल वाली हेल्दी टेस्टी वेजी बॉल्स, जानें रेसिपी

सामग्री

सूची

चावल का आटा  

1 कप

सूजी  

1/2 कप

मिक्स आटा/ मैदा  

1/2 कप

जीरा बीज

1/2 चम्मच

नमक  

स्वादानुसार 

हींग

1/4 चम्मच

कटा हुआ प्याज  

1/2 कप

कटा हुआ करी पत्ते

आवश्यकतानुसार

कसा हुआ अदरक  

1 छोटा चम्मच

कटी हुई लाल और हरी मिर्च  

आवश्यकतानुसार

गर्म तेल

3 बड़े चम्मच

पानी

2 टेबलस्पून 

 

Video Source: Cook With Parul

Created On :   19 July 2020 7:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story