Breakfast: ट्राय करें स्वादिष्ट और हेल्दी ओट्स चीला, जानें रेसिपी

Breakfast: ट्राय करें स्वादिष्ट और हेल्दी ओट्स चीला, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओट्स भले ही ज्यादातर लोगों को पसंद न हो, लेकिन अगर इसे सही तरीके से बनाया जाए तो न सिर्फ स्वादिष्ट लगता है बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। फिर, यदि आप गरम और हेल्दी ब्रेकफास्ट करने का मूड बना रहे हैं, तो ओट्स से बनने वाली एक नई रेसिपी आपको बहुत ही पसंद आने वाली है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। 

दरअसल, आज हम आपको NishaMadhulika के जरिए बताने जा रहे हैं "ओट्स चीला" रेसिपी के बारे में। ये चीला विटामिंस और फाइबर से भरपूर होते हैं और टेस्ट में लाजवाब भी। इसे बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

घर पर बनाएं मैकरोनी नमकीन/ मैकरोनी कुरकुरे, जानें बनाने की विधि

सामग्री

मात्रा

ओट्स  

1/2 कप (50 ग्राम)

दही  

3-4 बड़े चम्मच

बेसन  

1/4 कप (25 ग्राम)

अदरक 

1/2 चम्मच, कद्दूकस किया हुआ

हरी मिर्च  

1-2, बारीक कटी हुई

शिमला मिर्च  

2 बड़ा चम्मच, कटा हुआ

गाजर  

2 बड़े चम्मच, कटा हुआ

टमाटर  

2 बड़े चम्मच, कटा हुआ

नमक  

1/4 चम्मच

हल्दी पाउडर  

1/4 चम्मच

काली मिर्च  

1/4 चम्मच

धनिया  

1 बड़ा चम्मच

Video Source:NishaMadhulika 

 

 

Created On :   28 Aug 2020 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story