टीचर्स डे के मौके पर बनाए कोकोनट केक, टीचर हो जाएंगे सरप्राइज
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अगर आप भी टीचर्स डे पर अपने फेवरेट टीचर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो यह रेसिपी आप के लिए ही है। आज हम आपके लिए एक स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं- कोकोनट केक की जिसे आप टीचर्स डे पर अपने हाथों से खास टीचर को बना कर खिला सकें। यकीन मानिए यह सरप्राइज आप के टीचर्स को काफी पसंद आएगा।
कोकोनट केक खाने में तो टेस्टी होता ही है। इसी के साथ हेल्दी भी होता हैं। नारियल का लड्डू और कई स्वीट डिशेज में आपने नारियल का स्वाद खाया ही होगा। पर क्या आपने कभी नारियल का केक टेस्ट किया है? आइए जानते हैं टीचर्स डे स्पेशल कोकोनट केक रेसिपी के बारे में। इस कोकोनट केक को आप टीचर्स डे के अलावा कभी बना कर खा सकते हैं। कोकोनट केक बड़े हों या बच्चे सभी को काफी पसंद आता है। आइए जानते हैं इस कोकोनट केक की रेसिपी के बारे में।
कोकोनट केक बनाने के लिए सामग्री
नारियल कद्दूकस किया हुआ 1 कप
अंडे 3
बेकिंग पाउडर 1 छोटा चम्मच
नारियल का दूध आधा कप
मैदा 1 कप
कैस्टर शुगर आधा कप
बिना नमक वाला मक्खन आधा कप
गार्निशिंग के लिए आवश्यक सामग्री
नारियल का फ्लेक
कंडेस्ड मिल्क
ब्लैकबेरी
व्हीप्ड क्रीम
चेरी
वीडियो क्रेडिट-Hebbars Kitchen
Created On :   5 Sept 2022 2:49 PM IST