घर पर बनानी है कोकोनट चटनी, ट्राई करें ये आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया में हर एक चिज का भरमार है, फिर चाहे वो कल्चर हो, कपड़े हो, खाना हो या कुछ और, पर लोग सब अलग होते हुए भी एक ही है, कुछ ऐसा ही है इंडियन फूड, जगह-जगह अलग-अलग तरह का लेकिन स्वाद सबका लाजावाब और जो सब में कॉमन है वो है डिप। आपसे कहा जाए कि बिना चटनी के समोसा खा कर दिखाइए तो आप क्या करेंगे? हर एक फूड स्टडाईल में डिप सेंटर ऑफ टेबल होता है जैसै साउथ इंडियन में नारियल की टेस्टी चटन जो हेल्दी के साथ टेस्टी होती है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 साबुत नारियल, 4-5 हरी मिर्च, जीरा, 2 चम्मच भुना हुआ चना, 8-10 काजू, छोटा टुकड़ा अदरक, आदा नींबू का रस। तड़के के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच तेल, 1 चम्मच सरसों के बीज, 1/4 छोटा चम्मच मेथी दाना, 2 चम्मच गोटा उड़द, 1 चम्मच चना दाल, 3 सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता। जानिए इसे बनाने का आसान तरिका................
वीडियो क्रेडिट -MadhurasRecipe Hindi
Created On :   1 Aug 2022 7:12 PM IST