मैंगो कोकोनट लड्डू आसान रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |20 Jun 2022 1:04 PM IST
रेसिपी मैंगो कोकोनट लड्डू आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मैंगो कोकोनट लड्डू बनाने के लिए एक ब्लेंडर में मैंगो प्यूरी बना कर रख लें। इस के बाद 1 पैन में कसे हुए नारियल को हल्की आंच पर भून लें। इसके बाद इसमें कंडेस्ड मिल्क, मैंगो प्यूरी और इलायची पाउडर मिला कर भूने जब तक ये पैन के साइड को न छोड़ दे। इस के बाद आच बंद कर दें। फिर इससे लड्डू की शेप में छोटे छोटे बॉल बनाएं। स्वाद में लाजवाब मैंगो कोकोनट लड्डू तैयार है। इसे ड्राई फ्रूट्स और नट्स से गार्निश कर सकते हैं।
2 कप सूखा हुआ नारियल
1 कंडेस्ड मिल्क
1 कप मैंगो प्यूरी
आधा टीस्पून इलायची पाउडर
वीडियो क्रेडिट- Sunita’s passion beauty and Cooking
Created On :   20 Jun 2022 6:34 PM IST
Next Story