टेस्टी और हेल्दी पालक पनीर बिरयानी बनाने का आसान तरीका
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आप सभी महिलाएं अगर ये सोच- सोच के परेशान हो गई हैं, कि अपने बच्चों और हस्बैंड को रोज लंच बॉक्स में क्या नया बना कर दें तो आप निशा मधुलिका जी की ये रेसिपी फॉलो कर सकती हैं। हम उनकी बताी पालक बिरयानी की बात कर रहे हैं। ये बिरयानी हेल्थ में तो फायदेमंद है ही और टेस्ट भी लोगों को बहुत पंसद आएगी। पालक बिरयानी बनाने में भी बहुत आसान होती है। जब लंच बॉक्स घर वापस आएगा तो पूरा सफा चट होकर ही आएगा। तो चलिए आप को दिखाते है टेस्टी पालक बिरयानी का वीडियो.
पालक पनीर बिरयानी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
बासमाती चावल
घी
पनीर
दालचीनी स्टिक
काली इलायची
तेज पत्ता
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी
सौंफ
हींग
पुदीने के पत्ते
अदरक का पेस्ट
नमक
हरी इलायची
लहसुन
जावित्री
गरम मसाला पाउडर
जीरा पाउडर
धनिया पाउडर
पालक
हरा धनिया
वीडियो क्रेडिट -NishaMadhulika
Created On :   29 July 2022 11:26 AM IST