Halwa: इस विधि से बनाएं आटे का हलवा, नहीं भूल पाएंगे स्वाद

Halwa: इस विधि से बनाएं आटे का हलवा, नहीं भूल पाएंगे स्वाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इन दिनों में देवी को भोग में हलवा चढ़ाया जाता है। वैसे तो हलवा कई तरह से बनाया जाता है, कई घरों में पारंपरिक तौर पर सूजी से हलवा तैयार किया जाता है। वहीं कई जगह आटे का हलवा बनाया जाता है, जो कि कई बार स्वादिष्ट नहीं बनता। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। आज आप जानेंगे एक ऐसी रेसिपी जिसके बाद आप आटे के हलवे का स्वाद नहीं भूल पाएंगे।

आज हम आपको कुकिंग-शुकिंग के जरिए "आटा हलवा" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है और आटा के अलावा कुछ ही सामग्री यूज होती है। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

 बनाएं स्ट्रीट फूड स्टाइल कट मिर्ची भाजी चाट, जानें रेसिपी

सामग्री

मात्रा

आटा

1 कटोरी

घी

3/4 कटोरी

शकर

3/4 कटोरी

पानी

2 कटोरी

बादाम  

4 बड़े चम्मच

Video Source: CookingShooking

 

Created On :   13 April 2021 11:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story