घर पर बनाएं 6 इंस्टेंट समर ड्रिंक्स, यहां देखें रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |5 May 2022 11:14 AM IST
रेसिपी घर पर बनाएं 6 इंस्टेंट समर ड्रिंक्स, यहां देखें रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरे दश में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हर किसी को कुछ ठंडा खाने या पीने का मन करता है। समर ड्रिंक्स की बात करे तो यह हर जगह उप्लब्ध हैं, लेकिन इतनी गर्मी घर के कारण लोगो का घर से बाहर निकाला भी काफी मुश्किल नजर आता है। अगर आप यह सोच कर परेशान हैं कि घर पर रहकर ही कैसे इन समर ड्रिंक्स का आंनद लिया जाए, तो हम आपकी मुश्किल आसान करने आएं हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर आसानी से 6 तरह की बेहतरीन समर ड्रिंक बना सकते हैं। यहां देखें इनकी आसान रेसिपी।
वीडियो क्रेडिट - Kabita"s Kitchen
6 समर ड्रिंक्स
1. मसाला छांछ
2. कोल्ड कॉफी
3. गुड़ की शरबत
4. गुलाब लस्सी
5. शिकंजी
6. नींबू सोडा
Created On :   5 May 2022 4:35 PM IST
Next Story