घर पर इस रेसिपी से बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी मलाई पराठे, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आएंगे पसंद

रेसिपी घर पर इस रेसिपी से बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी मलाई पराठे, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आएंगे पसंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर भारतीय घरों की बात करें तो यहां के हर घर में सुबह के नाश्ते में पराठा खाना हर किसी को पसंद आता है। फिर चाहे आलू के पराठे, प्याज के पराठे, पनीर के पराठे। आज हम आपको कुछ अलग सा पराठा बनाना सिखाएंगे, जिसे आपके बच्चे भी काफी चाव से खाएंगे। जिसका नाम है मलाई पराठे। दूध से बनीं रेसिपी हर किसी को पसंद आती है। ये खाने में स्वादिष्ट के साथ-साथ काफी पौष्टिक भी होती हैं और इसे बनाना भी बेहद आसान है। अगर आप इस रेसिपी को बनाएंगी तो हर कोई आपकी तारिफ करेगा। ये पराठे खाने में बेहद ही टेस्टी होते हैं। 

सामग्री-

  • गेहूं का आटा - 2 कप
  • घी -1 छोटा चम्मच
  • नमक स्वाद अनुसार
  • मलाई-बड़ा चम्मच
  • पानी - आवश्यकता अनुसार
  • घी - 1 छोटा चम्मच
  • दूध - 1/4 कप
  • मिल्क पाउडर - 1/2 कप
  • पनीर के टुकड़े -2
  • मिर्ची के परत

वीडियो क्रेडिट- Nilu's kitchen 

Created On :   16 April 2023 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story