इस रमजान इफ्तार के लिए बनाए दूध का शरबत
By - Bhaskar Hindi |2 April 2022 11:42 AM IST
शर्बत इस रमजान इफ्तार के लिए बनाए दूध का शरबत
डिजिटल डेस्क, भोपाल दूध का शर्बत बनाने के लिए सबसे पहले ठंडा दूध लें। अब इसमें इस में चीनी, रुआफजा, सब्जा और इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले . अब कटे हुए तरबूज, बादाम और सब्जा डालकर अच्छी तरह से मिला ले. तैयार है आक का दूध का शर्बत बर्फ और गुलाब पत्तीयां डालकर सर्व करें
1 लीटर दूध ठंडा
नड़ा100 ग्राम चीनी
1 कप कटे हुए तरबूज
3 बड़ा चम्म्च रुआफजा
6-7 बादाम कटे हुए
½ टीस्पून इलाइची पाउडर
1बड़ा चम्मच सब्जा ( 30 मिनट भिगोया हुआ)
1 देसी गुलाब
बर्फ
वीडियो क्रेडिट - Cooking With Sariya
Created On :   2 April 2022 5:11 PM IST
Tags
Next Story