मॉनसून में पकौड़े संग जरूर खाएं पुदीना चटनी, नहीं होगी सीने में जलन, पकौड़ों का स्वाद भी होगा दुगना
डिजिटस डेस्क, भोपाल। मानसून का सीजन यानी पकौड़ो का सीजन, जरा सी बरसात हुई नहीं कि दिल में पकौड़े खाने की इच्छा जाग ही जाती है, फिर ऐसे में पेट और सीने में जलन की शिकायत होने लगती है, लेकिन अगर आप से कहा जाए कि पकौड़े के साथ मजेदार चटनी खाने से प्रॉबलम सॉल्व हो जाए तो, ऐसा बिल्कुल हो सकता है। पकौड़ों के साथ पुदीना की चटनी बनाकर खाई जा सकती है। पुदीना की पत्तियों में फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते है। जो कि सिर दर्द और गैस जैसी प्रॉबलम्स के लिए सटीक उपाय है। इस वीडियो से बनाना सीखें हेल्दी पुदीना चटनी...
पुदीना चटनी कैसे बनाएं?
पुदीना के पत्ते, हरी मिर्च, कच्चे लहसुन जीरा और थोड़ा-सा हरा धनिया, इन्हें एक साथ पीसकर पुदीना चटनी तैयार करें। फिर इस में स्वादानुसार नमक मिलाएं। आपके लिए स्वादिष्ट पुदीना चटनी बनकर तैयार है। अब इसे पकौड़े के साथ सर्व करें ।
वीडियो क्रेडिट-Cookd
Created On :   22 July 2022 5:30 PM IST