रेसिपी - चॉकलेट मिल्क शेक
By - Bhaskar Hindi |16 Jun 2018 2:04 PM IST
रेसिपी - चॉकलेट मिल्क शेक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चॉकलेट मिल्क शेक
सामग्री-
- 1 कप दूध
- 2 टेबल स्पून शक्कर
- 2 बड़े टुकड़े चॉकलेट
- 8 से 10 क्यूब्स आइस क्यूब
चॉकलेट मिल्क शेक बनाने की विधि-
- सबसे पहले मिक्सर के जार में दूध डालें और फिर इसमें शक्कर मिला दें । इसके बाद इसमें 2 बड़े टुकड़े चॉकलेट के डाल दें। फिर इसमें आइस क्यूब डालें।
- अब मिक्सर जार को अच्छे से बंद कर दें और 20 से 30 सेंकड तक ग्राइंड करें।
- अब आपका मिल्क शेक बन कर तैयार है। आप ग्लास, जग या मग में निकालने से पहले अच्छे से शेक करें और फिर सर्व करें।
कृति झाम, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
Created On :   16 Jun 2018 1:00 PM IST
Next Story