RECIPE: मानसून में बनाएं पाइनेप्पल और स्वीट कॉर्न के क्रिस्पी पकोड़े
By - Bhaskar Hindi |27 July 2021 12:03 PM IST
RECIPE: मानसून में बनाएं पाइनेप्पल और स्वीट कॉर्न के क्रिस्पी पकोड़े
बारिश और पकोड़ो का बहुत पुराना रिशता है और इस मानसून हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ अनोखे पकोड़ो की रोसिपी। आप ने इससे पहले अनानस और स्वीट कॉर्न के पकोड़े सुने होंगे पर आज हम आपको उसकी आसान सी रेसिपी बताएंगे जिसे आप सिर्फ 10-15 मिनट में बना सकेंगे। देखिए Chef Ranveer Brar की यह वीडियो
वीडियो क्रडिट- Chef Ranveer Brar
पकोड़ा बनाने की समाग्री
1 कप अनानस कटा हुआ
1 ½ कप स्वीट कॉर्न
1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
2 चम्मच बारिक कटी हरी मिर्च
½ चम्मच बारिक कटे धनिए के पत्ते
2 चम्मच हल्दी पाउडर
¼ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
¼ चम्मच हींग
½ चम्मच नींबू का रस
नमक स्वाद अनुसार
¾ चम्मच बेसन
¼ चम्मच चावल का आटा
खाने का सोडा
1 चम्मच तेल
Created On :   27 July 2021 4:44 PM IST
Next Story