- Dainik Bhaskar Hindi
- Recipe
- Try Crispy Spicy Falahari Cheela In This Navratri Fast 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: व्रत में खाना है कुछ नमकीन, ट्राय करें स्वादिष्ट फलाहारी चीला

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। नवरात्र फेस्टिवल के दौरान ज्यादातर लोगों का उपहास होता हैं और उपवास में खाने पीने ऑप्शन भी कम होते हैं। खासकर अगर आपको कुछ नमकीन खाना हो तो। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं स्वादिष्ट फलाहारी चीला। जिसे आप आसानी से बनाकर व्रत में कुछ अलग ट्राय कर सकती हैं।
फलाहारी चीला बनाने के लिए आपको चाहिए
साबूदाना - 50 ग्राम (भीगे हुए)
तेल - 3 से 4 चम्मच
हरा धनिया - बारीक कटा
हरी मिर्च - 2 ( बारीक कटी )
सेंधा नमक - स्वादानुसार
जीरा - ½ टीस्पून
फलाहारी चीला बनाने का तरीका
फलाहारी चीला बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए साबूदाना और समा के चावलों को अच्छे से धो लें और उनका सारा पानी फेंक दें। उसके बाद मिक्सचर जार में साबूदाना और समा के चावलों को अलग-अलग करके पीस लें। पीसने के बाद चावल-साबूदाना के पेस्ट को एक साथ बाउल में मिला लें।
मिलाने के बाद पेस्ट में सेंधा नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया और जीरा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। पेस्ट में थोड़ा सा पानी डालकर बैटर को थोड़ा पतला कर लें। चीला बनाने के लिए आपको बैटर तैयार है।
अब एक नॉन स्टिक तवा लें, गर्म होने के बाद तवे पर टेबलस्पून की मदद से बैटर फैलाएं। एक मिनट के बाद चीले की साइड पलट दें, साथ में थोड़ा-थोड़ा ऑलिव ऑयल डालते रहें। बीच-बीच में गैस को सिम पर करते रहें। आपका फलाहारी चीला पककर तैयार हैं, इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शारदीय नवरात्र का पांचवा दिन, करें स्कंदमाता की आराधना, जानें महत्व
दैनिक भास्कर हिंदी: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोष में दान करेंगे नवरात्र मंडल
दैनिक भास्कर हिंदी: नवरात्रि में इसलिए किया जाता है प्याज लहसुन से तौबा, ये है कारण
दैनिक भास्कर हिंदी: नवरात्रि व्रत के लिए बनाएं हेल्दी कुट्टू के आटे की पूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: नवरात्रि के व्रत में खाएं ये 5 फलाहारी हेल्दी एंड टेस्टी फूड