वीडियो रेसिपी, स्नैक्स में घर पर बनाएं टेस्टी ब्रेड कॉर्न चाट रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |25 Jun 2019 10:14 AM IST
वीडियो रेसिपी, स्नैक्स में घर पर बनाएं टेस्टी ब्रेड कॉर्न चाट रेसिपी
डिजिटल डेस्क। शाम के समय अक्सर चाय के साथ कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन करता है, ऐसे में अगर घर में रखे सामान से ही कोई नई डिश बनाने को मिल जाए, जो जल्दी बनने वाली हो तो बस मजा आ जाए। आज हम आपको एक ऐसी ही फटाफट बनने वाली ब्रेड कॉर्न चाट की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे खाकर सब आपके लिए वाह-वाह जरूर करेंगे।
सामग्री
ब्रेड के टुकड़े
उबले हुए कोर्न, भुट्टे के दाने
खीरा
टमाटर
गाजर
प्याज
धनिया पत्ती
भुना जीरा पाउडर
चाट मसाला
लेमन जूस
नमक, स्वादानुसार
Source- Cook With Raziya
Created On :   10 Jun 2019 5:45 PM IST
Next Story