रेसिपी: शाम के समय ट्राई करें सूजी से बनाएं टेस्टी नाश्ता, खाने में होगी बेहद स्वादिष्ट

  • घर पर बनाएं सूजी से बना टेस्टी नाश्ता
  • यहां जानिए पूरी विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऐसा मौसम आ गया है कि रोज नाश्ते में कुछ अच्छा खाने का मन करने लगता है। लेकिन रोज नाश्ते में तला-भुना खाने से परेशान हो गए हैं तो आज हम आपके लिए एक अनोखी रेसिपी लेकर आए हैं। जैसे की अभी मानसून का मौसम चल रहा है। इस मौसम में पकौड़े और चाय तो अधिकांश लोगों को पसंद होता है। लेकिन हम रोज पकौड़े नहीं खा सकते हैं। रोज पकौड़े खाने से सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए सूजी से बनी स्वादिष्ट और आसान नाश्ता लेकर आए हैं। इसको बनाना जितना आसान है उतना ही आसान इसको पचाना है।

सामग्री -

2-3 सदस्य

1 कप सूजी

1/2 कप दही

1/2 चम्मच जीरा

स्वादानुसार नमक या 1 चम्मच

1/2 चम्मच चीनी

1 चम्मच अदरक मिर्च

1 चम्मच ईनो फ्रूट साल्ट

चटनी के लिए

1 कप धनिया पत्ती

1/4 कप पुदीना पत्ती

2 हरी मिर्च

1 इंच अदरक

1 बड़ा चम्मच भुना चना

1/2 चम्मच नमक

1/2 चम्मच काला नमक

1 छोटा चम्मच जीरा

1/2 चम्मच चीनी

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

वीडियो क्रेडिट - Shyam Rasoi

Created On :   23 July 2024 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story