अपने हाथों से मिनटों में बनाएं बाजार जैसा स्वादिष्ट उपमा, आसान है रेसिपी
- उमपा के लिए 1 से 2 कप सूजी की आवश्यता होगी
- अन्य सामग्री आसानी से किचन में मिल सकती हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। उपमा तो आपने खाया ही होगा और बाजार में मिलने वाले उपमा का स्वाद तो काफी लाजवाब होता है। बच्चे हों या बड़े उपमा लगभग सभी को पसंद होता है। लेकिन बात जब आती है घर के बने उपमा की तो बच्चे बार बार बाजार जैसा स्वाद घर के उपमा में ढूंढते हैं और जब स्वाद नहीं मिलता तो वे बाजार की तरफ ही दौड़ते हैं।
यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो अब से आपको घर में भी बाजार जैसा लजीज स्वाद उपमा में मिलने वाला है। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिससे आपका उपमा एक दम खिला खिला और स्वादिष्ट बनने वाला है। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
सामग्री
सूजी- 1 कप
घी- 1 चम्मच
जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
घी- 3 बड़े चम्मच
मूंगफली दाना -3 बड़े चम्मच
राई- 1 बड़ा चम्मच
चना दाल- 2 बड़े चम्मच
उड़द दाल- 2 बड़े चम्मच
कटी हुई हरी मिर्च-3
कटा हुआ अदरक- 1 इंच
कटा हुआ प्याज - 1
कटी हुई गाजर1/4 कप
हरी मटर-3 बड़े चम्मच
करी पत्ते आवश्यकतानुसार
कटे हुए काजू -
कटा हुआ हरा धनिया -
नमक स्वादानुसार
पानी- 3 कप
नींबू- का रस
घी- 1 बड़ा चम्मच
वीडियो क्रेडिट: Cook With Parul
Created On :   24 July 2023 5:32 PM IST