मुस्लिम विरोधी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर बुरे फंसे यश दयाल, कहा- मेरा अकाउंट हैक हो गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल आईपीएल खत्म होने के बाद एक बार फिर से चर्चे में आ गए हैं। आईपीएल के इस सीजन में रिंकु सिंह से आखिरी ओवर में पांच छ्क्के खाने की वजह से पूरे टूर्नामेंट में सुर्खियों में रहने वाले यश दयाल एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स गुजरात के इस तेज गेंदबाज पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाकर ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ लिया है।
लव जिहाद की इंस्टा स्टोरी का मामला
दरअसल, सोमवार दोपहर यश दयाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी लगाई, जिसमें देश में लगातार चर्चे में रहने वाले मामले लव जिहाद की ओर इशारा किया जा रहा था। हालांकि यश ने इस स्टोरी को तुरंत ही डिलीट कर दिया, लेकिन उनकी इस स्टोरी का स्क्रिनशॉर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी डालकर सभी लोगों से माफी मांगी। लेकिन अब उन्होंने यह सफाई दी है कि उन्होंने ऐसी कोई भी स्टोरी नहीं लगाई है और उनका इंस्टाग्राम हैक कर लिया गया था, जिसकी उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है।
यश दयाल ने दी अपनी सफाई
यश दयाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि, "आज मेरे इंस्टा हैंडल पर दो पोस्ट की गईं- दोनों ही मेरे द्वारा नहीं की गई थीं। मैंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी है क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अकाउंट को किसी और द्वारा एक्सेस किया जा रहा है और पोस्टिंग के लिए उपयोग किया जा रहा है। मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरे सच्चे विश्वासों को प्रकट नहीं करती है।" हालांकि इस मामले में यश दयाल को सोशल मीडिया पर काफी हेट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने सभी से माफी मांगी है। अब देखना होगा की यह मामला कहा जाकर रुकता है।
Created On :   5 Jun 2023 5:38 PM IST