Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान, सूर्य कुमार करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा और विराट कोहली की खल सकती है कमी

  • एशिया कप में भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा की खल सकती है कमी
  • नई स्क्वाड से है लोगों की खास उम्मीदें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस बार सूर्य कुमार यादव को कैप्टन और शुभमन गिल को वाइस कैप्टन की कमान सौंपी गई है। वहीं, इस बार श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर रखा गया है। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है। साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर पहली बार एशिया कप खेला जाएगा तो ऐसे में नए खिलाड़ियों से सभी की उम्मीदें हैं और पुराने खिलाड़ियों को सभी मिस भी करने वाले हैं। हमने कुछ क्रिकेट लवर्स से उनकी राय भी जानी है, तो चलिए जानते हैं कि उनका क्या कहना है।

Created On :   19 Aug 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story