Doha Diamond League 2025: जीत का परचम लहराने दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे गोल्डन बॉय, नीरज समेत भारत से कुल 4 खिलाड़ियों ने लिया टूर्नामेंट में हिस्सा

जीत का परचम लहराने दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे गोल्डन बॉय, नीरज समेत भारत से कुल 4 खिलाड़ियों ने लिया टूर्नामेंट में हिस्सा
  • जीत का परचम लहराने दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे गोल्डन बॉय
  • आगामी 16 मई से होने वाली है टूर्नामेंट की शुरुआत
  • नीरज समेत भारत से कुल 4 खिलाड़ियों ने लिया टूर्नामेंट में हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की राजधानी दोहा में आगामी 16 मई से दोहा डायमंड लीग की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट में इस बार भारत की ओर से सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व देखने को मिलने वाला है। इस लीग में भारत की ओर से स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और गोल्डन बॉय के नाम से मश्हूर नीरज चोपड़ा हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं, नीरज के अलावा तीन और भारतीय खिलाड़ी भारत की ओर से हिस्सा लेंगे। बता दें, टूर्नामेंट के इस सीजन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

बता दें, साल 2023 में खेले गए दोहा डायमंड लीग के सीजन में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भारत का परचम लहराया था। उस सीजन में उन्होंने 88.67 मीटर का थ्रो कर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया था। लेकिन साल 2024 में खेले गए सीजन में वह 88.26 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रह गए थे। अब इस सीजन में गोल्डन बॉय किशोर जेना के साथ टूर्नामेंट में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे। जानकारी के लिए बता दें, लीग के पिछले सीजन में जेना 76.31 मीटर थ्रो के साथ नौवें स्थान पर थे। लेकिन इस सीजन में दोनों खिलाड़ी भारत के लिए उम्मीदों का नया आयाम तय करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

कतर में आगामी 16 मई से खेले जाने वाले दोहा डायमंड लीग में दुनियाभर के कई खिलाड़ी अपने शानदार खेला का प्रदर्शन करते दिखाई देने वाले हैं। इनमें दो बार के वर्लड चैंपियन और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, 2024 के विजेता चेक गणराज्य के जैकब वडलेज, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहिंग, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेनकी डीन जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

भारत की ओर से नीरज और किशोर के अलावा दो और खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें भारतीय ट्रैक एंड फील्ड नाम कमा चुके गुलवीर सिंह और पारुल चौधरी का नाम शामिल है। बता दें, गुलवीर सिंह दोहा डायमंड लीग में पहली बार हिस्सा लेने वाले हैं। वह मेंस 5000 मीटर रेस में डेब्यू करने वाले हैं। वहीं, पारुल विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की ओर से चुनौती पेश करने वाले हैं।

Created On :   12 May 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story