एशिया कप 2025: अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी से छूटे पाकिस्तान के पसीने! भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

- एशिया कप 2025 में भारत और पाक के बीच मुकाबला
- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकटों से हराया
- तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने निभाई 56 रनों की साजेदारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पाकिस्तान को भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाजी करते हुए भारत को 128 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने सिर्फ 25 गेंदे रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर-4 में जगह लगभग पक्की (Asia Cup India Super 4) कर ली है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके और बैटिंग में अभिषेक शर्मा ने भारत को धुआंधार शुरुआत दिलाई थी।
भारत ने पाक को 7 विकटों से हराया
दूसरी पारी में भारत से बैटिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी बढ़त दिलाई। उनकी धुआंधार बल्लेबाजी और छक्के चौकों के दम पर चौथे ओवर में भारत का स्कोर 40 रनों पर पहुंच गया। हालांकि, इसी ओवर में अभिषेक 13 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन के लिए लौट गए। वहीं, मैच में शुभमन गिल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। शुभमन 10 रन बनाकर सैम अय्यूब की गेंदबाजी का शिकार होते हुए स्टम्प आउट हो गए।
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की निभाई साजेदारी
इसके बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 41 रन रहा। इसके बाद पिच पर तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने 56 रनों की अहम साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। लेकिन, वह भी सैम अय्यूब की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ शिवम दुबे भी 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Created On :   14 Sept 2025 11:44 PM IST