IPL 2025: बल्ले से तबाई मचा तोड़ दिया LSG का सपना, 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ लगा दिए रिकॉर्ड्स के अंबार

- SRH ने LSG को 6 विकेटों से दी मात
- अभिषेक ने 18 गेंदों में जड़ा था अर्धशतक
- 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ अभिषेक ने लगा दिए रिकॉर्ड्स के अंबार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर यानी ऐतिहासिक भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में 6 विकेटों से मात देकर प्लेऑफ की रेस से बाहर करने में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सनराइजर्स बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए 20 गेंदों में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स के अंबार लगा दिए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 206 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम को पहला झटका अथर्व तायडे के विकेट के तौर पर लगा था। अथर्व केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद अभिषेक ने अपने बल्ले से मैदान में तूफान ला दिया था। उन्होंने 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से टीम के लिए 59 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने केवल 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी।
इसी के साथ अभिषेक ने सनराइजर्स के लिए सबसे तेज अधर्शतक लगाने के मामले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की बराबरी कर ली है। उन्होंने भी सनराइजर्स के लिए 18 गेंदों में ही अर्धशतक जमाया था। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अभिषेक ने अपने आईपीएल करियर में चौथी बार 20 से कम गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। जिसके बदौलत उन्होंने इस खास मामले में निकोलस पूरन की बराबरी कर ली है। वहीं, आईपीएल 2025 में वह चौथे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
एसआरएच के लिए सबसे तेज अर्धशतक
16 गेंदें - ट्रेविस हेड बनाम एलएसजी, 2024
16 गेंदें - ट्रेविस हेड बनाम डीसी, 2024
16 गेंदें - अभिषेक शर्मा बनाम एमआई, 2024
18 गेंदें - ट्रेविस हेड बनाम एमआई 2024
18 गेंदें - अभिषेक शर्मा बनाम एलएसजी, 2025
19 गेंदें - अभिषेक शर्मा बनाम एलएसजी, 2024
19 गेंदें - अभिषेक शर्मा बनाम पीबीकेएस, 2025
20 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक
4 - निकोलस पूरन
4 - अभिषेक शर्मा
3 - जैक फ्रेजर मैकगर्क
2 - सुनील नरेन
2 - केएल राहुल
2 - किरोन पोलार्ड
2 - ईशान किशन
2 - यशस्वी जायसवाल
2 - ट्रेविस हेड
आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक
रोमारियो शेफर्ड बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स - 14 गेंदें
वैभव सूर्यवंशी बनाम गुजरात टाइटंस - 17 गेंदें
निकोलस पूरन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - 18 गेंदें
अभिषेक शर्मा बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स - 18 गेंदें
अभिषेक शर्मा बनाम पंजाब किंग्स - 19 गेंदें
Created On :   20 May 2025 2:06 AM IST