IPL 2025: BCCI की बढ़ी मुश्किलें, 'चंपक' नाम के इस्तेमाल पर कोर्ट से मिली नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

BCCI की बढ़ी मुश्किलें, चंपक नाम के इस्तेमाल पर कोर्ट से मिली नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला
  • 'चंपक' नाम के इस्तेमाल पर BCCI को कोर्ट से मिली नोटिस
  • दिल्ली प्रेस प्रकाशकों ने कोर्ट में दायक की याचिका
  • कोर्ट ने BCCI को जवाब के लिए 9 जुलाई तक का दिया वक्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में अपने मजेदार अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले रोबोट डॉग की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की परेशानी बढ़ गई है। टूर्नामेंट में ब्रॉडकास्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस रोबोट डॉग का नाम चंपक है। इसी नाम की वजह से विवाद शुरु हुआ। दरअसल, चंपक कॉमिक बुक के प्रकाशकों ने आईपीएल में इस रोबोट डॉग का नाम चंपक रखने को लेकर बीसीसीआई पर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप जड़ा था। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से प्रशासकों के दायर किए याचिका पर जवाब की मांग की है।

जानकारी के लिए बता दें, चंपक बच्चों की एक कॉमिक बुक का नाम है। इसे दिल्ली प्रेस नाम की एक प्रकाशन कंपनी की प्रकाशित करती है। आईपीएल में रोबोट डॉग का नाम चंपक रखे जाने पर दिल्ली प्रेस ने हाईकोर्ट में बीसीसीआई के खिलाफ याचिका दायर कर इस नाम के इस्तेमाल पर सवाल खड़ा किया है।

प्रकाशन का कहना है कि बीसीसीआई ने रोबोट डॉग का नाम चंपक रखकर उनके रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है। प्रकाशन की ओर से दायर किए याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने बीसीसीआई के खिलाफ नोटिस जारी कर उनसे इस विषय पर जवाब की मांग की है। कोर्ट की ओर से बीसीसीआई को 9 जुलाई तक का वक्त दिया है। इस मुद्दे पर अगली सुनवाई की तारीख 9 जुलाई को होगी।

कोर्ट के जारी किए गए नोटिस पर बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता जे साई दीपक ने कहा कि चंपक एक फूल का नाम है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस रोबोट डॉग का नाम सोशल मीडिया पर हुए वोटिंग के जरिए रखा गया था। जिसमें लोगों ने चंपक को इस कॉमिक बुक से नहीं बल्कि टीवी सीरियल के एक कैरेक्टर से जोड़ रहे हैं।

Created On :   1 May 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story