IPL 2025: औपचारिकता के लिए खेले जाने वाले मैच में होगी CSK-RR की टक्कर, दोनों टीमें जीत के साथ बचाना चाहेगी इज्जत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 62वें मैच में भिड़ेंगे CSK और RR
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 62वें मैच में मंगलवार, 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे होगी। वहीं, मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 पर होगी।
बता दें, दोनों टीमों के बीच मंगलवार को खेला जाने वाला ये मैच केवल औपचारिकता के लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बता दें, मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में 12 में से 3 जीत के साथ 6 अंक है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खाते में 13 में से 3 जीत के साथ 6 ही अंक है। ऐसे में अब केवल ये दोनों टीमें जीत के साथ सिर्फ अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक कुल 31 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं। इन 31 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स 16 बार विजयी रही है। जबकि राजस्थान रॉयल्स 15 मौकों पर जीती है।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। वहीं, मौजूदा सीजन में भी यही कहानी रही है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में पिच धीमी रही है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए समझदारी से खेलना पड़ा है। इस बार भी यहां ऐसा ही होने की उम्मीद है। अगर स्थिती ऐसी ही रहती है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, दीपक हुडा, मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे और क्वेना मफाका।
Created On :   20 May 2025 2:48 AM IST