IPL 2025: सीजफायर पर सहमति के बाद होमग्राउंड पहुंची फ्रैंचाइजियां, GT ने तो कर दी प्रैक्टिस की शुरुआत, जारी तनाव के बीच बन गई ऐसा करने वाली पहली टीम

सीजफायर पर सहमति के बाद होमग्राउंड पहुंची फ्रैंचाइजियां, GT ने तो कर दी प्रैक्टिस की शुरुआत, जारी तनाव के बीच बन गई ऐसा करने वाली पहली टीम
  • सीजफायर पर सहमति के बाद होमग्राउंड पहुंची फ्रैंचाइजियां
  • GT ने तो कर दी प्रैक्टिस की शुरुआत
  • पंजाब किंग्स को छोड़कर बाकी अन्य टीमों को BCCI ने दिया होमग्राउंड पहुंचने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन को बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन अब सीजफायर पर दोनों देशों की सहमती बनने के बाद आईपीएल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन को आगामी 16-17 मई से शुरु कर सकता है। इस बीच गुजरात टाइटंस ने प्रैक्टिस की शुरुआत भी कर दी है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।

बता दें, रविवार सुबह मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब किंग्स को छोड़कर बाकी सभी 9 टीमों को उनके होम ग्राउंड पर पहुंचने का निर्देश दिया था। जिसके बाद खबर सामने आई है कि गुजरात टाइटंस ने अपने होमग्राउंड यानी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के अलावा बाकी 9 फ्रैंचाइजियों को मंगलवार तक अपने वेन्यू पर पहुंचने के लिए कहा है। सभी 9 टीमों को बीसीसीआई ने मौखिक रूप से इस बात की सूचना दी है। साथ ही बोर्ड ने टीमों को अपने विदेशी खिलाड़ियों को भी उनके यात्रा योजनाओं की सूचना देने का निर्देश दिया है। बता देंं, टूर्नामेंट के पोस्टपोन होने के तुरंत बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए थे। लेकिन अब बीसीसीआई का निर्देशों के बाद फ्रैंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है।

जानकारी के लिए बता दें, बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट को 1 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। मौजूदा सीजन में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं। सीजन में आखिरी मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच को पाकिसातनी हमलों के बाद बीच में ही रद्द कर दिया गया था।

Created On :   12 May 2025 2:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story