IPL 2025: "मैं माफी चाहता हूं...अचानक आईपीएल छोड़ स्वदेश लौटने पर GT के तेज गेंदबाज ने किया सनसनीखेज खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग

मैं माफी चाहता हूं...अचानक आईपीएल छोड़ स्वदेश लौटने पर GT के तेज गेंदबाज ने किया सनसनीखेज खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग
  • डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए कगिसो रबाडा
  • बीते महिने टूर्नामेंट के बीच में ही लौट गए थे स्वदेश
  • आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं रबाडा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों पर पिछले महीने छोड़कर अचानक अपने वतन वापस लौट गए थे। बता दें, आईपीएल के मौजूदा सीजन में रबाडा गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं। उस वक्त खबर मिली थी कि रबाडा किसी निजी कारण से अफ्रीका लौट गए हैं। लेकिन अब गेंदबाज ने टूर्नामेंट से अचानकर बाहर होने पर सनसनीखेज खुलासा किया है।

दरअसल, जब रबाडा आईपीएल छोड़कर अचानक स्वदेश लौट गए थे तब सवाल उठने शुरु हो गए थे कि अचानक ये तेज गेंदबाज अफ्रीका वापस क्यों लौट गया। इन सवालों के जवाब में उस वक्त ना तो टीम मैनेजमेंट और ना ही गेंदबाज की ओर से कोई जानकारी सामने आई थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि रबाडा किसी निजी कारणों से अपने देश वापस लौट गए हैं।

लेकिन अब खुद रबाडा ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से जानकारी दी है कि उन्हें नशीली दवाईयों के इस्तेमाल के कारण अस्थायी रूप से बैन कर दिया गया है। अपने बयान में रबाडा ने कहा, "जैसा कि बताया गया है, मैं हाल ही में व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट आया। इसका कारण एक नशीली दवाई का उपयोग है जो सही पाया गया है।

उन्होंने आगे कहा, "मैं उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं कभी भी क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को हल्के में नहीं लूंगा। यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है। यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से भी परे है। मैं फिलहाल एक अस्थायी निलंबन की सजा काट रहा हूं और मैं उस खेल में लौटने के लिए उत्सुक हूं जिसे मैं दिल से खेलता हूं।" हालांकि, अपने इस बयान में रबाडा ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर उन्होंने किस नशीले पदार्थ का सेवन किया था।

Created On :   3 May 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story