IPL 2025: अगर बारिश में धुल गया KKR-RCB के बीच मुकाबला, तो बिगड़ जाएगा प्लेऑफ का समीकरण, टूट सकता है किसी एक टीम का सपना

- IPL 2025 के 58वें मैच में आमने-सामने हैं KKR और RCB
- 1 सप्ताह के ब्रेक के बाद दोबारा हुई टूर्नामेंट की शुरुआत
- अगर बारिश में धुल गया KKR-RCB के बीच मुकाबला, तो बिगड़ जाएगा प्लेऑफ का समीकरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते वैसे ही आईपीएल 2025 काफी प्रभावित हुआ था। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब 1 सप्ताह के बाद फिर से मैच की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के शेष बचे मैचों की शुरुआत आज यानी शनिवार 17 मई को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत से होने वाली थी लेकिन बारिश की वजह से इस मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो सका है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 58वें मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होने वाला था। वहीं, मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होना था। लेकिन बारिश की वजह से अब तक ना तो टॉस हो सका है और ना ही मैच की शुरुआत हुई है।
बता दें, प्लेऑफ के लिहाज से ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। एक तरफ 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसर स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी रहना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत की कोशिश करेगी।
लेकिन मैच की शुरुआत होने के पहले बारिश की वजह से प्लेऑफ का समीकरण बिगड़ सकता है। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स जीत के साथ प्लेऑफ में बने रहना चाहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम 12 में से 5 मैचों में जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल के छठे स्थान पर काबिज है। अब अगर बेंगलुरु में खेला जाने वाला ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए फिलहाल आरसीबी को केवल 1 अंक की जरूरत है। अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है तब भी आरसीबी 1 अंक के साथ प्लेऑफ तक पहुंच सकती है। लेकिन खाते में 1 अंक जुड़ने के बावजूद केकेआर दौड़ से बाहर हो जाएगी।
Created On :   17 May 2025 8:31 PM IST