IPL 2025: क्या PBKS के खिलाफ हार के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंच सकती है LSG? जानें क्या कहते हैं समीकरण

- PBKS ने 37 रनों से LSG को दी मात
- पॉइंट्स टेबल पर 10 अंको के साथ सातवें स्थान पर है LSG
- प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए बड़े रनों के अंतर से जीतने होंगे अगले तीन मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मौजूदा सीजन के 54वें मैच में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 237 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर केवल 199 रन ही जोड़ सकी।
इस बड़े रन चेज में लखनऊ सुपर जायंट्स को ऐडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और कप्तान ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये सभी बल्लेबाज क्रमशः 13, 0, 6 और 18 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे। बता दें, रविवार को खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मौजूदा सीजन में छठी बार हार का सामना करना पड़ा है। खेले गए 11 मैचों में से 5 मौकों पर जीत के साथ एलएसजी के खाते में फिलहाल 10 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल के सातवें पायदान पर है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए टॉप-4 में जगह बनाना और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। अगर अब सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें बचे हुए सभी तीन मैचों में बड़े रनों के अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत होगी। अगर वे अपने बचे हुए तीन मैच जीत भी जाते हैं तो भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वे टॉप-4 में रहेंगे या नहीं। इन तीन मैचों में जीतने के बावजूद उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स के बचे तीन मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 9 मई
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस - 14 मई
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद -18 मई
Created On :   5 May 2025 12:33 AM IST